फरियादी की व्यथा को सुनकर,एक्टिव हुए टीआई संजय जायसवाल कहा तुरंत ए एस आई कनेयलाल अहिरवार को की एफ आई आर करें और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़े
1 min read
फरियादी की व्यथा को सुनकर,एक्टिव हुए टीआई संजय जायसवाल कहा तुरंत ए एस आई कनेयलाल अहिरवार को की एफ आई आर करें और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़े
सूने घर मैं उपद्रव करते,सीसीटीवी में कैद हुए सुजल व अभिषेक
शहडोल। दिनांक 10 अक्टूबर 2022 की रात को दोस्तों आपके मोबाइल स्क्रीन पर जो दो युवक दिखाई पड़ रहे हैं यह समाज में रहने वाले कोई आम व्यक्ति नहीं है बल्कि बहुत ही खास है और खास भी ऐसे की समाज में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 32 शहडोल में निवास करने वाले विक्रम लालवानी पिता स्वर्गीय आनंद कुमार लालवानी उम्र 28 साल कह रहे हैं। यकीन नहीं आता तो आप खुद ही पढ़ लीजिए उसके बाद आपको बताते हैं कि आखिरकार मामला पूरा है क्या
सीसीटीवी फुटेज में भी कैद और फरियादी ने क्या बताया
*चलिए आपको हम बताते हैं पूरी घटनाक्रम के बारे में*
शहडोल। दरअसल घटना दिनांक 10 अक्टूबर की रात की है जिस वक्त फरियादी विक्रम लालवानी अपने घर में ताला बंद करके अपने बहन हीर के यहां इतवारी मोहल्ला मैं था और उनका सारा परिवार शहर से बाहर कटनी अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे उसी रात लगभग 1:30 बजे के आसपास उसी के मोहल्ले में रहने वाले अभिषेक रत्नाकर एवं सूजल कुकरेलिया द्वारा उनके सूने घर का फायदा उठाते हुए घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई साथ ही घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे सहित बल्ब व बिजली का मीटर भी तोड़ दिए गए जिससे फरियादी का कहना है कि आर्थिक रूप से उन्हें लगभग 15 से 20 हजार की हानि तो हुई ही है लेकिन वह और उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हुए काफी दहशत में है फरियादी विक्रम ने बताया कि एक दिन पहले अभिषेक ने मुझे फोन में जान से मारने की धमकी भी दी और गाली गलौज भी किया और दूसरे दिन मेरे घर मे ऐसा किया जिससे मैं घर मे होता तो वो मेरी जान भी ले सकता था और विक्रम ने बताया कि अभिषेक एक बड़ा अपराधी भी है कई बार कितने लोगों के लड़ाई व चाकू से हमला भी कर चुका है जोकि पैसे के दम में उसके साथ अभी तक कोई भी ऐसी कार्यवाही नही हुई है व फरयादी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजा खटीक तथा आकाश खटीक ने दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे इसकी सूचना उन्हें दी तब आनन-फानन में परेशान फरियादी व उसका पूरा परिवार 11 अक्टूबर की शाम कोतवाली शहडोल पहुंच कर सारी स्थिति से नगर निरीक्षक संजय जायसवाल को उसके पूरे परिवार वाले माता बहन पत्नी ने अवगत कराएं यह पूछे जाने पर कि उन्हें इस बात की जानकारी कैसे लगी कि अभिषेक व सूजल ही आरोपी है तब फरियादी व उसका परिवार ने यह बताते हुए कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमें भी यह जानकारी हुई जिसमें स्पष्ट दिखलाई पड़ रहा है कि यह दो नाम के व्यक्ति ही आरोपी है घटनाक्रम की जानकारी को त्वरित ही संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील नगर निरीक्षक संजय जायसवाल ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं 457,511,427, के तहत मुकदमा दर्ज कायम किया है और साथी अपने मातहत कर्मचारी व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द उक्त आरोपियों की धरपकड़ की जाए साथ ही निरीक्षक संजय जयसवाल ने फरियादी व उनके परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि यदि आपके साथ अन्याय हुआ है तो आप को न्याय जरूर मिलेगा और जल्द से जल्द हम ऐसे आरोपियों की पतासाजी करेंगे और नियंता उचित कार्यवाही भी करेंगे बहरहाल विचारणीय तथ्य तो यह भी है कि आखिरकार सूने घर मे आरोपियों द्वारा ऐसा कृत्य फरियादी के घर में चोरी की व बड़ी घटना की ओर इशारा करता है या फिर घटनाक्रम की रात यदि परिवारजन अगर घर पर होते तो क्या आरोपियों द्वारा परिवार जनों के साथ किसी अप्रिय बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी यह तो फिर जांच का विषय है लेकिन इतना तो जरूर है जिस तरह से बेखौफ होते हुए सीसीटीवी फुटेज में वक्तृत्व को अंजाम देते हुए जो युवक दिखलाई पड़ रहे हैं अभिषेक व सुजल वाकई ऐसी घटना को देखते व सुनते हुए आम जनों में एक दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही यह भय बना हुआ है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के बावजूद भी परिवार जन सुरक्षित नहीं है बरहाल नगर निरीक्षक संजय जायसवाल ने चुस्ती फुर्ती से अपनी सेवा का परिचय देते हुए निष्पक्ष भाव से फरियादी व परिवार की समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लिया है अब आगे देखना होगा कि आगे की कार्यवाही फरियादियों को किस हद तक न्याय व आरोपियों के साथ किस हद तक कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके अनुचित कार्य का एहसास दिलाती है और फरयादी के घर वालो ने थाना प्रभारी संजय जैसवाल से ये भी कहा कि हमारे मोहोलले में सट्टा जुआ शाराबी सब वही आये दिन यही काम करते है व खेलते पीते पिलाते है कुछ लोग और वहां के गस्त पुलिस वाले देयान नही देते है व हम आप थाना प्रभारी से निवेदन करते है कि हमारे मोहोलले में कड़ी से कड़ी पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए।