प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में साल्वर गैंग का भंडाफोड़
1 min read
प्रयागराज
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की परीक्षा में साल्वर गैंग का भंडाफोड़
साल्वर बैठाने व नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, साल्वरों व अभ्यर्थियों सहित कुल 05 व्यक्ति गिरफ्तार,
यूपी एसटीएफ ने अलग-अलग जिलों से की गिरफ्तारी,
अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर व अन्य माध्यमों से कराते थे नकल,
उन्नाव जिले में अन्तर्राज्यीय नकल गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,
मूल अभ्यर्थी अनिल कुमार यादव और साल्वर प्रवीण कुमार गिरफ्तार,
प्रयागराज जिले में परीक्षा केन्द्र दिव्याभा इण्टर कालेज, अल्लापुर, से 02 अभियुक्तों गिरफ्तार,
साल्वर समन कुमार और ऐजेंट सुरेश यादव गिरफ्तार,
जौनपुर जिले में परीक्षा केन्द्र जनता जनार्दन इण्टर कालेज, जासोपुर चकिया से एक साल्वर जितेंद्र कुमार गिरफ्तार,
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकल कराने के साधन, मोबाइल, आधार कार्ड और नगदी बरामद,
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जा रही अग्रिम विधिक कार्रवाई,
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई परीक्षा,
चार पालियों में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 आयोजित की गई,
जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।