केंद्रीय कैबनेट बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है।
1 min read
केंद्रीय कैबनेट बैठक में किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने रबी सीजन (Rabi Crop MSP 2023-24) की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, बैठक में रबी सीजन की प्रमुख फसलें- गेहूं ,चना, मसूर, सरसों आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढोत्तरी भी दर्ज की गई है।