प्रयागराज,थरवई : 40 नंबर गोमती नई बस्ती निवासी कैलाश यादव के मकान के पीछे 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से लोगो मे हड़कंप मच है।

प्रयागराज,थरवई : 40 नंबर गोमती नई बस्ती निवासी कैलाश यादव के मकान के पीछे 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से लोगो मे हड़कंप मच गया जिसकी सुचना लोगो द्वारा थाना थरवई को दिया सुचना पर पहुंचकर बाडीं कब्जे में लेकर जांच प्रकिया शुरु कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव करीब एक हफ्ते पहले का है जिसके कारण मृतक के शरीर से बदबू आ रही थी मृतक नीले रंग का जींस सफेद रंग का चप्पल पहन रखा था मृतक के पास से नशीला इंजेक्शन सिरिंज बरामद हुआ है का बाडीं का पंचनामा कर जाच के लिये भेज दिया गया।