मुगलसराय कोतवाली में दीपावली छट त्यौहार को देखते हुए।

मुगलसराय कोतवाली में दीपावली छट त्यौहार को देखते हुए एसडीएम अविनाश कुमार, थाना इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव,इंस्पेक्टर महमूद आलम अन्य चौकी प्रभारीयो के मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गई। जिसमे ग्राम प्रधान सभासद, समाजसेवी आदि लोगो के मौजूदगी में त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। पटाखे की दुकान दामोदरदास पोखरे के समीप लगाने का निर्देश दिया गया। नगर में किसी भी प्रकार के पटाखे की दुकान नही लगाई जाएगी। वही एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए खादपूर्ति अधिकारी द्वारा मिठाईयां की जांच पड़ताल की जा रही है। नकली खोवा बनाने व बचते पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वही नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की नगर में साफ सफाई का ध्यान रखे।