सारनाथ थाना में हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 05 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज।
1 min read
सारनाथ थाना में हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 05 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा हुआ दर्ज।
वाराणसी!पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे दिनांक 19.10.2022 को थाना सारनाथ में कुल 05 अपराधियों गैंग लीडर मनीष गौड़ पुत्र सुनील गौड़, करन उर्फ छप्पन पुत्र बसन्तु, सूरज भारद्वाज पुत्र गंगाराम,आजाद राजभर पुत्र स्व0 हरेन्द्र राजभर व सोनू राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर के विरुद्ध मु0अ0सं0 0427/2022 धारा-3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किया गया
अभियुक्तगण का विस्तृत विवरण-
1. गैंग लीडर मनीष गौड़ पुत्र सुनील गौड़ निवासी अकथा बेनीपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी 2. करन उर्फ छप्पन पुत्र बसन्तु निवासी अकथा बेनीपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी 3. सूरज भारद्वाज पुत्र गंगाराम निवासी अकथा बेनीपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी 4.आजाद राजभर पुत्र स्व0 हरेन्द्र राजभर निवासी अकथा बेनीपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी 5. सोनू राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर नि0 हरहुआ अनौरा गोसाईपुर थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी ग्रामीण