वाराणसी कमिश्नरेट – कोतवाली थाना क्षेत्र के मंदाकिनी गंगा माता मंदिर के ठीक पीछे कंपनी गार्डेन (मंदाकिनी पोखरा) के पास खेला जाता है।
1 min read
वाराणसी कमिश्नरेट – कोतवाली थाना क्षेत्र के मंदाकिनी गंगा माता मंदिर के ठीक पीछे कंपनी गार्डेन (मंदाकिनी पोखरा) के पास खेला जाता है लाखो का सट्टा, एक ही दिन में नंबर व लॉटरी के माध्यम से खेला जाता है सट्टा,सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विनय कनौज्जिया (सट्टा संचालक) करवाते है कंपनी गार्डेन में लाखो का सट्टा।
वाराणसी- कोतवाली थाना की पुलिस की सरपरस्ती में सट्टे का अवैध खेल, अवैध धंधों का फलना फूलना आम तरीके से हो गया है अगर आपको बताते चले कि वाराणसी कोतवाली पुलिस के नाक के नीचे फल फूल रहा है यह सट्टे का अवैध काम,कोतवाली थाना की पुलिसिया साठगांठ, लेनदेन आज भी जोरो पर है सूत्रों की माने तो कोतवाली थाना के कारखास की पूरी भूमिका रहती है उसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी की मिलीभगत से ये सब संभव होता है,अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर वायरल होने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस फॉर्मेल्टी कर हल्के धारा में भेजती है या फिर क्या एक्शन लेती है जिम्मेदार लोगों की आंखे खुलती या फिर से उनकी आखों पर पर्दा लग जाता है।