रेसुब/सीआईबी/वाराणसी एवम रेसुब पोस्ट आजमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में रेल ई टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध में।
1 min read
रेसुब/सीआईबी/वाराणसी एवम रेसुब पोस्ट आजमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में रेल ई टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध में।
————————————— आज निरीक्षक /रेसुब/सीआइबी वाराणसी, अभय कुमार राय और निरीक्षक/रेसुब पोस्ट आजमगढ़ रमेश चन्द् मीना की संयुक्त टीम* द्वारा आसूचना के आधार पर सुरैना, आजमगढ़ स्थित प्रदीप कंप्यूटर एवम जनसेवा केंद्र नामक दूकान के संचालक प्रदीप गुप्ता पुत्र विधिचंद नि- बंकटिया , थाना – रौनापार जिला- आजमगढ़ ,उम्र-22 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म के हिरासत में लिया गया।
अपराध का तरीका- IRCTC की विभिन्न फर्जी व्यग्तिगत ID से सॉफ्टवेयर की मदद से आरक्षित रेल ई- टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 400 से 500 रुपया अतिरिक्त लेकर बेचना।
कुल व्यक्तिगत ID -281 ( वर्तमान में सक्रिय कुल 41 ) अभियुक्त की IRCTC एजेंट हैं।
बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण-
19 रेल ई टिकट जिसकी कीमत- 20000 रुपया है।
सॉफ्टवेयर- COVID-19 aur NEXUS software पाया गया।
अपराध का पंजीकरण
रेसुब पोस्ट- आजमगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
टीम-Asi ब्रज भूषण राय,HC विनोद सिंह,HC कमलेश पाण्डेय,Hc राजकुमार ,ct कमलेश यादव