मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप, मरीज की मौत,अस्पताल सील।
1 min read
मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप, मरीज की मौत,अस्पताल सील।
PPMNEWS
police public media.com
पुलिस पब्लिक मीडिया डाट कॉम
व्हाट्सएप आनलाइन न्यूज
शुक्रवार 21अक्टूबर 2022
रिपोर्ट
सत्यप्रकाश सोनी
मुख्य संपादक
मुंबई
*संवाददाता*
प्रयागराज (उप्र) प्रयागराज जिले में डेंगू के एक मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित रूप से मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने को लेकर यहां एक निजी अस्पताल को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया। मरीज की बाद में मौत हो गई।.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के ट्वीट और उनके आदेश पर जिला प्रशासन हरकत में आया और उस अस्पताल को सील कर दिया गया, जहां मरीज को कथित तौर पर मौसम्बी का जूस चढ़ाया गया था।
*खास खबर*
पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है: शाह
मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप, मरीज की मौत, अस्पताल सील
‘एक्सबीबी’ के कारण कोविड-19 की एक और लहर आ सकती है : डब्ल्यूएचओ
कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जारी रखें लोग : विशेषज्ञ
गाजियाबाद पुलिस ने कहा, सामूहिक बलात्कार की कहानी झूठी
मोदी ने ‘कम इस्तेमाल, दोबारा इस्तेमाल और पुनर्चक्रण’ के सिद्धांत को अपनाने का आह्वान किया।