वाराणसी सिगरा पुलिस का व्यापारी समाज ने किया सम्मान कोतवाल सिगरा राजू सिंह वा छत्तीस।
1 min read
वाराणसी सिगरा पुलिस का व्यापारी समाज ने किया सम्मान कोतवाल सिगरा राजू सिंह वा छत्तीस।
पुलिस अधिकारी का व्यापारी ने बधाई दिए और सम्मान में पुलिस जिंदा बाद के नारे लगाये।
दिनदहाड़े छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतर्गत समृद्धि ज्वेलर्स में दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा असलहे के बल पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर स्वर्ण व्यवसाई वीरेंद्र कुमार सोनी जी की हत्या कर सोने एवं चांदी की लूट कर वहां से लगभग 4 अपराधी छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के तरफ भागने के फिराक में थे जो छत्तीसगढ़ पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संयुक्त प्रयास से वाराणसी जिले के सिगरा थाना अंतर्गत अंधरापुल पर चारों बदमाश को पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस द्वारा पकड़ में आए और सारा माल के साथ-साथ जो भी अपराधी इस घटना में संलिप्त थे उनकी गिरफ्तारी के सिलसिले में आज हम लोग सोनार.नरहरि सेना।
के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा के नेतृत्व में स्वर्ण व्यवसाई सर्राफा व्यवसाई थाना सिगरा थाना अध्यक्ष महोदय राजू सिंह जी को पुष्पगुच्छ माल्यार्पण कर घटना का खुलासा के लिए हार्दिक हार्दिक बधाइयां एवं धन्यवाद ज्ञापित किया छत्तीसगढ़ के दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सिंह साहब को पुष्प गुच्छ भेंट कर माल्यार्पण कर इस घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सोनार.नरहरि *सेना* की टीम छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन का भी हार्दिक हार्दिक वंदन अभिनंदन किया रायपुर के सांसद माननीय सुनील कुमार सोनी साहब का भी इस घटना खुलासा में काफी सराहनीय पहल रहा सभी पुलिस प्रशासन को सोनार नरहरि सेना।
के द्वारा हार्दिक हार्दिक वंदन अभिनंदन धन्यवाद प्रमुख रुप से श्री अविनाश सेठ जिला अध्यक्ष वाराणसी, विशाल सेठ महानगर प्रभारी वाराणसी, अमित सेठ एडवोकेट, शिव सेठ, जयंत कुमार सेठ, बृजेश कुमार सेठ, राजेश सेठ, अभिषेक सेठ, रमेश सेठ, सुरेश सेठ, रवि प्रकाश सोनी ,आदि समाज के लोग उपस्थित रहे धन्यवाद।