जिले की दुःखभरी भरी चिट्ठी।

जिले की दुःखभरी भरी चिट्ठी।
जिनकी जिंदगी का धन डेंगू ने धनतेरस को लूट लिया
3 लोगों की मृत्यु से धनतेरस ने तड़पा दिया शहर को
मिर्जापुर। डेंगू ने शनिवार को धनतेरस होने का फायदा उठाकर शनि की कुदृष्टि जैसा कदम उठा लिया। नगर के तीन लोगों को उसने श्मशानघाट पहुंचा दिया, जिसमें दो सिंचाई विभाग के कर्मचारी ही है।
सिंचाई विभाग के बाणसागर खण्ड8 में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक संजीव सोनकर, 48 वर्ष, निवासी बबुआ पोखरा, बरौंधा निवासी भल्लू तिवारी की 70 वर्षीया पत्नी तथा बथुआ के निवासी सियाराम सोनकर परिवार के 45 वर्षीय पुत्र रामू सोनकर भी सिंचाई विभाग के बाण सागर खंड6 में कार्यरत था, की मृत्यु डेंगू से हो गई। अब तक सिर्फ नगर में ही 23 लोगों की जान डेंगू के चलते जा चुकी है।
सलिल पांडेय, मिर्जापुर।