कोरोना से अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे उपखंड अधिकारी।
1 min read
कोरोना से अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे उपखंड अधिकारी।
राजस्थान से ANI भारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बांटी खुशियां, वितरित की मिठाई
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। कोरोना से पीड़ित बच्चों के बीच अनायास पहुंच कर उपखंड अधिकारी वीरमा राम चौधरी ने सोमवार को दीपावली की खुशियां बांटी।
जिले के सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी वीरमा राम चौधरी के द्वारा प्रकाश के पर्व दीपावली पर क़ोरोना काल के दौरान अपने माता पिता को गँवाने वाले अनाथ बच्चों के घर उनके बीच में जा करके उनको मिठाईयां, फटाके एवं वस्त्र भेंट करके खुशियां साझा की।
उपखंड अधिकारी पहले ग्राम पंचायत सिणधरी चौसीरा के निवासी भगवानाराम बावरी के घर पहुंचे, जिसकी मृत्यु एक्सीडेंट के दौरान 2 वर्ष पूर्व हो गई थी। पिछले वर्ष कोरोना के दौरान उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो जाने से उसके तीनों पुत्र अनाथ हो गए। इन बच्चों को उपखंड अधिकारी ने मिठाई एवं पटाखे बांटे। इसी तरह सिणधरी चारणान के निवासी चंपालाल गर्ग की पत्नी की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण डेढ़ वर्ष पूर्व हो गई थी उनके मृत्यु के समय बाद चंपालाल जी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होने से उनके तीनों बच्चे अनाथ हो गए। जो वर्तमान में उनकी दादी जी के साथ निवासरत हैं वह स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनके घर पहुंचकर सोमवार को उपखंड अधिकारी विरमाराम ने दीपावली की बधाई देते हुए बच्चों को पटाखे औऱ मिठाईयां बांटी।