संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता कि मौत हत्या या खुदकुशी

संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता कि मौत हत्या या खुदकुशी
थरवई प्रयागराज
थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला गांव में गुरुवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थियों में नव विवाहिता का शव फंदे से लटका पाया गया जिसकी सूचना मिलते ही थरवई पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पूरी टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए डेड बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने मौके से मृतका के पति शंकर यादव व ससुर सुरेश चंद्र यादव दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया जब लड़की के मायके वालों को यह जानकारी हुई तो उन्होंने आनन फानन में लड़की के ससुराल पहुच कर संबंधित थाना थरवई जनपद प्रयागराज मे लड़की पक्ष के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ पति शंकर यादव ससुर सुरेश चंद्र यादव व सास बच्ची देवी के खिलाफ लिखित तहरीर दर्ज कराई लड़की की शादी पांच माह पूर्व 15 मई 2022 को हुई थी आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही दहेज में तीन लाख रूपये की अलग से मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिसे महिला ने कई बार अपने मायके फोन के माध्यम से जानकारी दि थी घटना की रात में पुनः ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया जिसकी सूचना फोन के द्वारा मृतिका ने अपने मायके दिया था लेकिन उसके कुछ समय बाद ही उसके पति द्वारा अपनी ससुराल में पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना देते हुए जल्दी से आने की बात कहीं तहरीर के आधार पर जानकारी मिली कि लड़की को रोजाना दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ अपशब्द का प्रयोग लड़की के ससुराल पक्ष के लोग करते थे 22 वर्षीय महिला का शव रात्रि करीब 10 बजे संदिग्ध अवस्था में पाया गया पुलिस द्वारा आरोपित पति व ससुर से पूछताछ की जा रही वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा वही मायके पक्ष वालों ने आरोपी पति ससुर एवं सास को दोषी बताते हुए लिखित तहरीर थाने में दर्ज की हैं यह हत्या है या खुदकुशी यह जांच का विषय बना है प्रशासन अपनी पूरी सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ हर एक बिंदु को खगालते हुए प्रत्येक कड़ी को जोड़ रही है खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में घटना से सन्नाटा छाया हुआ हैं।