ओवरलोड माल वाहक गाड़ियों की वजह से सोनौली बॉर्डर पर लगा रहता है हमेशा जाम संबंधित अधिकारियों के द्वारा नही किया जा रहा है कोई कार्यवाही।
1 min read
ओवरलोड माल वाहक गाड़ियों की वजह से सोनौली बॉर्डर पर लगा रहता है हमेशा जाम संबंधित अधिकारियों के द्वारा नही किया जा रहा है कोई कार्यवाही।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
वादे हो रहे हवा हवाई जिम्मेदार काट रहे हैं मलाई।
बड़ी खबर नौतनवा से जहाँ एक तरफ योगी सरकार परिवहन विभाग के भीतर हो रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने में लगे हुए है लेकिन कुछ ऐसे भी विभाग के भ्रस्ट कर्मचारियों के कारण योगी सरकार की सपना विफल होता नजर आ रहा है।
आपको बताते है की नौतनवा रेलवे माल गोदाम से नेपाल को जाने वाली माल वाहक नेपाली नंबर और इंडियन नंबर की गाड़िया शासन प्रशासन के सामने से ही ओवरलोड 60 से 70 टन लोड कर निकल रही है आपको बताते चले कि महराजगंज जनपद से होकर सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाने वाली सड़क पर लंबे समय से ओभरलोड गाड़ियों की तादात जबरजस्त तरीके से नजर आ रही है आप को बता दे कि कुंसेरवा बायपास से लेकर सोनौली बॉर्डर तक लाइन से खड़ी ओभरलोड गाड़ियों को कोई पूछने वाला नजर नही आ रहा है। वही सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि उक्त जगह पर ओभरलोड गाड़ियों की तादात काफी समय से है लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा इनपर अंकुश नही लगाया जा रहा हैं वही इस संबंध में जब आर टी ओ विभाग के अधिकारी से AIN भारत NEWS के पत्रकार के द्वारा बात करने के लिए संपर्क किया गया तो उनका फोन ही नही उठा।