भाजपा नेता बांठिया ने पचपदरा क्षेत्र का किया दौरा।
1 min read
भाजपा नेता बांठिया ने पचपदरा क्षेत्र का किया दौरा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पुनिया से बांठिया ने की किसानों को केसीसी क़िस्त जारी करवाने की मांग
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा (बाड़मेर)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
गणपत बांठिया ने आज शुक्रवार को पचपदरा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, बांठिया ने इस दौरान सामाजिक कार्यक्रमों में लोगो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुन सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समस्याओं का निस्तारण करवाने का भरोसा दिलाया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया आज पचपदरा,कूड़ी,सरवड़ी,नेवरी,थोब सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे, बांठिया ने समाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कर मंदिर, मठो में पूजा अर्चना कर बांठिया ने की देश मे अमन चैन व खुशहाली की कामना, बांठिया को ग्रामीणों ने बताया कि गाँवो में बिजली, पानी की समस्या के साथ केसीसी क़िस्त अभी तक जारी नही हुई, इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया से बांठिया ने वार्ता कर सरकार से की अविलंब किश्त जारी करवाने की मांग, इस दौरान बांठिया के साथ एम. बी. आर. पीजी महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूप सिंह सेतराऊ, उम्मेदसिंह किशनसिंह भाटी, रूपाराम सुथार, नेमीचंद बारूपाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।