October 1, 2025 20:19:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

हिन्दुओं के तीव्र विरोध के कारण मुंबई का ‘हलाल शो इंडिया’ रद्द

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*प्रेस विज्ञप्ती !*

दिनांक : 8.11.2022

*हिन्दुओं के तीव्र विरोध के कारण मुंबई का ‘हलाल शो इंडिया’ रद्द !*

मुंबई – समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के तीव्र विरोध के कारण ‘हलाल प्रमाणित’ वस्तुओं का ‘प्रमोशन’ करने के लिए मुंबई में आयोजित किया ‘हलाल शो इंडिया’ रद्द किए जाने की आयोजकों ने घोषणा की । यह संगठित हिन्दुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से किए गए प्रतिकार की विजय है । यह तो केवल आरंभ है । देश में ‘हलाल प्रमाणीकरण’ पद्धति के बंद होनेतक हमारी यह लडाई चलती ही रहेगी । ‘हलाल अनिवार्यता विरोधी क्रियान्वयन समिति’ के समन्वयक श्री. सुनील घनवट ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की । समिति की इस सफलता के लिए श्री. घनवट ने सम्मिलित सभी संगठनों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, साथ ही ईश्वर के चरणों में कृतज्ञता भी व्यक्त की ।

मुंबई के मरीन लाइन्स स्थित ‘इस्लामिक जिमखाना’ में १२ एवं १३ नवंबर को ‘ब्लॉसम मिडिया’ की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जानेवाला था । हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से मिलनेवाले पैसों का उपयोग आतंकवादी कृत्यों के लिए उपयोग किया जाएगा, यह बात ध्यान में आने पर ‘हलाल अनिवार्यताविरोधी क्रियान्वयन समिति’ ने इस कार्यक्रम का तीव्र विरोध किया ।

‘हलाल शो इंडिया’ कार्यक्रम रद्द हो; इसके लिए ‘हलाल अनिवार्यताविरोधी क्रियान्वयन समिति’ की ओर से मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जैसे विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किए गए, साथ ही बैठकें भी ली गईं । समस्त हिन्दुत्वनिष्ठों एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिकों ने चेतावनी दी कि, यदि इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो सडक पर उतरकर इसका तीव्र विरोध करेंगे । ‘हलाल शो इंडिया’ रद्ध हो; इसके लिए ‘हलाल अनिवार्यताविरोधी क्रियान्वयन समिति’ के शिष्टमंडल ने मुंबई के पुलिस सहआयुक्त श्री. विश्वास नांगरे-पाटिल एवं विशेष पुलिस शाखा के उपायुक्त डॉ. शिवाजी पाटिल से भेंट की । इस अवसर पर समिति ने मुंबई पुलिस आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत कर उसमें हलाल प्रमाणपत्र से मिलनेवाले पैसों का कहां-कहां उपयोग किया जाता है, इसकी व्यापक जांच करने की भी मांग की है ।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस आदि देशों में हलाल प्रमाणपत्र एवं हलाल प्रमाणित वस्तुओं की बिक्री से मिलनेवाले पैसों का उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाने की बात उजागर हुई है । उसकी भांति भारत में भी हलाल प्रमाणपत्र प्रदान करनेवाले ‘जमियत उलेमा-ए-हिन्द हलाल ट्रस्ट’ मुंबई के ‘२६/११’ का आक्रमण, जव्हेरी बजार में किए गए श्रृंखलाबद्ध बमविस्फोट, देहली की जामा मस्जिद में हुए बमविस्फोट, पुणे के जर्मन बेकरी में किए गए बमविस्फोट, वर्ष २००६ का मालेगांव बमविस्फोट, अहमदाबाद बमविस्फोट आदि अनेक आतंकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की कानूनी सहायता कर रहा है, यह उजागर हो चुका है । इसमें ‘लष्कर-ए-तय्यबा’, ‘इंडियन मुजाहिदीन’, ‘इस्लामिक स्टेट’ जैसे विभिन्न आतंकवादी संगठनों से संबंधित लगभग ७०० संदिग्ध आरोपियों के अभियोगों के लिए आर्थिक सहायता की जाती है । भारत में खाद्यपदार्थाें को प्रमाणपत्र देने के लिए केंद्र सरकार की संस्थाएं ‘FSSAI’ एवं ‘FDA’ अर्थात राज्य के ‘अन्न एवं औषधि प्रशासन’ जैसे विभाग होते हुए भी हिन्दुबहुल भारत में अलग से ‘हलाल प्रमाणपत्र’ की अनिवार्यता किसलिए है ? इसलिए हलाल अनिवार्यताविरोधी क्रियान्वयन समिति’ की ओर से श्री. सुनील घनवट ने यह मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकार के ‘हलाल उत्पादों’ का महिमामंडन करनेवाले कार्यक्रमों को अनुमति ही न दें ।

आपका विश्वासी,
*श्री. सुनील घनवट,*
समन्वयक, हलाल सक्ती विरोधी कृती समिति, महाराष्ट्र
संपर्क : 70203 83264

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें