
कल की घटना के फॉलोअप में थाना राजातालाब एरिया में उस बुलेट के शो रूम के आस पास छान बीन की गई, जहां पर SI अजय ने अपनी बाइक ठीक कराई थी ।
सारे रूट के सीसीटीवी कैमरा फुटेज को कलेक्ट किया जा रहा है ।
रूरल एरिया के तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को थाना रोहनिया पर बुलाकर, अलग अलग टीम बनाकर टास्किंग किया गया है ।
रात को फिर थाना पर डिब्रीफिंग होगी ।