वाराणसी में डेंगू के बढ़ रहे प्रभाव व लगातार डेंगू के मामले में हो रही शासनीय लापरवाही के खिलाफ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर पत्रक सौपा गया।
1 min read
वाराणसी में डेंगू के बढ़ रहे प्रभाव व लगातार डेंगू के मामले में हो रही शासनीय लापरवाही के खिलाफ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर पत्रक सौपा गया।
आज दिनांक 9 नवंबर को वाराणसी में डेंगू के बढ़ रहे प्रभाव व लगातार डेंगू के मामले में हो रही शासनीय लापरवाही के खिलाफ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी,वाराणसी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर पत्रक दिया गया।डेंगू के बढ़ते प्रभाव पर सरकार की कोई तैयारी नही है कांग्रेसजन दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पास एकत्रित होकर जुलुश की शक्ल मे पहुँच मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किये।कांग्रेसजनों ने मांग किया किया की स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त हो।
*घेराव प्रदर्शन का नेतृत्व व अध्यक्षता प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने किया*
*घेराव प्रदर्शन का संयोजन व संचालन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया*
*घेराव प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की* – पूरे प्रदेश में ना अस्पताल में पर्याप्त बेड है नाही पर्याप्त उपचार हो रहा है।प्रत्येक जिलों में आकड़ो को छिपा रही है सरकार स्तिथी इतनी भयावह है की अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों का आंकड़ा गायब कर दिया जा रहा है।प्रश्न यह है की डेंगू कोई नई बीमारी नही है ऐसे में सरकार क्यों नही चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त की ? ,पूरे राज्य में डेंगू बुखार की दहशत है। लोग डेंगू-मलेरिया बीमारी से परेशान है। अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। अब तो हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है। डेंगू बुखार के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे सरकारी अस्पतालों में दिखाई दे रही है। प्राईवेट अस्पतालों में इलाज-दवा के नाम पर लूट मची है। मरीजों से इलाज में मनमानी वसूली की शिकायतें आ रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई या कार्यवाही नहीं हो रही है।सच तो यह है की उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है।प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तथाकथित स्मार्ट सिटी वाराणसी में डेंगू का प्रकोप हद से अधिक है अंतराष्ट्रीय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कार्यरत अधिकारी श्रवण कुमार की रविवार को डेंगू से मौत हो गई है। इसे सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में डेंगू से पहली मौत माना जा रहा है।लेकिन सच यह है की मौते प्रतिदिन हो रही है लेकिन सरकारी आकड़ो से उन्हें बाहर रखा जा रहा है सरकारी चिकित्सा व्यवस्था शून्य के बराबर है।स्वास्थ व्यवस्था पूरे प्रदेश में बदहाल है।आज कांग्रेसजनों ने घेराव किया है अगर व्यवस्था नही सुधरी तो पूरे पूर्वांचल में जनांदोलन होगा।
घेराव कार्यक्रम में सर्वश्री:-प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय,वरिष्ट नेता अनिल श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रमोद पाण्डेय,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,नेता पार्षद दल सीताराम केशरी,कमलेश ओझा,फ़साहत हुसैन बाबू,विकास कौण्डिल्य,डॉ राजेश गुप्ता,सैयद हसन,मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा,विश्वनाथ कुँवर,ऋसभ पाण्डेय,अनुराधा यादव,तुफैल अंसारी,साजिद अंसारी,अफजाल अंसारी,संजय निगम,मेहदी हसन कब्बन,हीरामनि गुप्ता,पूनम कुंडू,विनय सडेजा,सतनाम सिंह,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजीव राम,देवेन्द सिंह,प्रमोद वर्मा,विपिन पाल,वीरेंद्र प्रसाद सिंह,रोहित दुबे,परवेज खान,महेश चौबे,अनुभव राय,आशीष गुप्ता छांगुर,असलम खान,अजय जयसवाल,उमाशंकर शुक्लाओम शुक्ला,संजय निगम,ज्ञानप्रताप सिंह,बदरे आलम,गुलशन अली,सन्तोष पांडेय, नित्यानंद पाठक,मंगलेश सिंह,ब्रह्मदत्त त्रिपाठी, गुरु प्रसाद यादव,मनोज वर्मा,मंजूर पप्पू,नवीन पटवानी,इम्तियाज अली,सुरेंद्र पाण्डेय,पारस यादव,ओमप्रकाश सिंह,पवन टण्डन,सनी दयाल सोनकर,सुरेन्द पाण्डेय,जितेंद मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।