12 एवं 13 नवंबर को ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में 100 से अधिक संगठन होंगे एकजुट

॥ जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम् ॥
दिनांक :10.11.2022
12 एवं 13 नवंबर को ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में 100 से अधिक संगठन होंगे एकजुट
भारत और नेपाल को संवैधानिक हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए होगी विशेष चर्चा !
वाराणसी – ‘सर तन से जुदा’ की खुलेआम घोषणा तथा हिन्दू नेताओं की हत्याएं, ‘मकान बिकाऊ’ बोर्ड लगाकर हो रहा हिन्दुओं का पलायन, शरणार्थी हिन्दुओं के लिए ‘सीएए’ कानून लागू ना होना, जनसंख्या में असंतुलन होना, वक्फ बोर्ड की चल रही मनमानी, ज्ञानव्यापी का मुक्ति संघर्ष आदि अनेक विषयों के कारण भारत में हिन्दू समाज प्रताडित है । इसलिए हिन्दुओं के स्वाभिमान एवं अस्तित्व की रक्षा हेतु भारत संवैधानिक दृष्टि से हिन्दू राष्ट्र घोषित होना अनिवार्य है । इस हिन्दू राष्ट्र निर्माण के कार्य को गति देने की इसी कडी में श्री काशी विश्वनाथजी की पावन नगरी वाराणसी में आशापुर स्थित तनिष्क बैंक्वेट हॉल में इस वर्ष 12 एवं 13 नवंबर को हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन होगा । इस दो दिवसीय अधिवेशन में भारत और नेपाल को संवैधानिक हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए विशेष चर्चा होगी ।
इसी के साथ ‘हिन्दू राष्ट्र का संविधान’, ‘वक्फ बोर्ड का देश एवं हिन्दू धर्म विरोधी षड्यंत्र’, काशी विश्वनाथ मंदिर मुक्ति का संघर्ष एवं सफलता, हलाल सर्टिफिकेशन का विरोध, हिन्दू शिक्षा नीति, विविध जिहाद का प्रतिकार, मंदिर सुरक्षा इत्यादि विषयों पर मान्यवर वक्ता दिशादर्शन करंगे । साथ ही ‘हिन्दू राष्ट्र : चुनौतियां एवं दिशा’, ‘मंदिरों का सुप्रबंधन’ तथा ‘भ्रष्टाचार निर्मूलन’ इन तीन विषयों पर आयोजित होनेवाले परिसंवाद में विशेषज्ञ मान्यवरों द्वारा विस्तृत चर्चा होगी । इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम तथा अमेरिका एवं नेपाल के 100 से अधिक हिन्दू संगठनों के 400 से अधिक प्रतिनिधियों को निमंत्रित किया गया है ।
इस अधिवेशन में प्रमुखता से काशी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के विरुद्ध न्यायालयीन संघर्ष करनेवाले ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, स्वामी करपात्री जी महाराज आश्रम धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री श्री. जगजीतन पाण्डेय, काशी विद्वत परिषद के महामंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी, अखिल भारतीय विद्वत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कामेश्वर उपाध्याय, अमेरिका से पू. मां राजलक्ष्मी, विश्व हिन्दु महासंघ नेपाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री. शंकर खराल, वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. अजय सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस आदि हिन्दू नेता तथा अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता, उद्योगपति, विचारक, पत्रकार, मंदिर न्यासी तथा अनेक समवैचारिक सामाजिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।
आपका विनम्र,
श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी,
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक,
हिन्दू जनजागृति समिति (संपर्क सूत्र : 9324868906)