भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर लाल भैरव बाबा का विशेष पूजा अर्चना
1 min read
Slag – भैरवाअष्टमी
Date – 16.11.2022
Place – मिर्जापुर
Riporter – हरिशचन्द्र
– भैरव अष्टमी के शुभ अवसर पर लाल भैरव बाबा का विशेष पूजन अर्चन किया गया सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए लोग कतार बद्ध होकर दर्शन पूजन करते रहे भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जो कि भक्तों के द्वारा होता है।
– आज भैरव अष्टमी के दिन लाल भैरव बाबा का विधि विधान के अनुसार विशेष पूजन किया जाता है जैसे कृष्ण जन्माष्टमी राम जन्माष्टमी मनाई जाती है उसी तरह भैरवाष्टमी भी मनाई जाती है भैरव अष्टमी के दिन बाबा के भक्त कुछ विशेष लेकर आते हैं जिससे उनका विशेष पूजन अर्चन और भंडारा किया जाता है भंडारे का प्रसाद सभी लोग ग्रहण करते हैं और यह परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है भंडारे का आयोजन भक्त और भगवान किसके द्वारा किया जाता है किसी प्रकार की चंदा या रसीद यहां पर नहीं लिया जाता।