चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह का समापन बच्चों के साथ आज प्रतिभोज कार्यक्रम।
1 min read
चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह का समापन
बच्चों के साथ आज प्रतिभोज कार्यक्रम।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
आज दिनांक 21-11-2022 को सृष्टि सेवा संस्थान महराजगंज के तत्वाधान में चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत सातवें दिन बच्चों को खाद्यान सामग्री (पूड़ी सब्जी हलुआ पूड़ी) वितरण कर समापन किया गया।
वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सृष्टि सेवा संस्थान के सचिव सुनील कुमार पाण्डेय तथा कार्यक्रम निदेशक प्रद्युम्न पाठक जी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिसको गंभीरता से पालन करते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय ने उद्देश्यों का सफलतापूर्वक समापन किया वही दीपक पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि
बच्चे देश के भविष्य हैं इनके अधिकारों की पालन पोषण व सुरक्षा देना हम सब की जिम्मेदारी है।
उक्त विचार चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा आयोजित नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी में बच्चों को बना बनाया हुआ खाद्यान्न वितरण कर के भोजन का साथ अन्य सामग्री दी गई वही इस कार्यक्रम के अवसर पर टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय ने कहा कि चाइल्ड लाइन का प्रयास है कि हर बच्चे को जीवन जीने, सुरक्षा व विकास एवं सहभागिता का अधिकार सुनिश्चित होना चाहिए। इसी क्रम में बच्चे दीपक कुमार संदीप कुमार विवेक कुमार प्रीतम सत्यम शिवम सुंदरम आशा निशा अंजली सीतल कल्लू सोना अभिवावक में राजाराम अंगद श्रीराम दीपक मोदनवाल रामवचन जनार्दन पाण्डेय अमरनाथ पाण्डेय मंदाकिनी गायत्री रेशू माधुरी दीक्षित सुधा व चाइल्ड लाइन टीम मौके पर मौजूद रही