वाराणसी पुलिस के सहयोग से बिकता है चायनीज मांझे से बढ़ने लगी शहर मे घटनाये, बाल बाल बची युवक की जान।

वाराणसी पुलिस के सहयोग से बिकता है
चायनीज मांझे से बढ़ने लगी शहर मे घटनाये, बाल बाल बची युवक की जान।
वाराणसी। देश भर में जहां चाइनीज वस्तुओं का विरोध किया जाता रहा है वहीं पतंग के लिये उपयोग में ली जाने वाली चायनीज मांझे को भी प्रतिबंधित किया गया है लेकिन चायनीज मांझे पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया हो बावजूद इसके यह शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से बिक रही है इसी डोर से कई लोगों की जीवन की डोर भी टूट चुकी है
आये दिन इसी वजह से कई घटनाये प्रकाश मे आती रहती है
लक्सा थाना छेत्र मे हुआ हादसा
एक ऐसी ही घटना लक्सा थाना क्षेत्र के जददूमंडी मे रहने वाले युवक रिंकू प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति के साथ घटित हुयी. युवक अपने दुकान के कार्य से गुरुबाग की और जा रहा था अचानक से चायनीज मंझे की डोर उसके गले व उगलियों को काटते हुए निकल गयी.
चायनीज मांझे से गला कटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए बी एच यु ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां घायल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
वाराणसी के कई क्षेत्रो मे धड़ड़ले से चायनीज मांझा बिक रहा है पतंग का मुख्य व्यवसाय केंद्र डालमंडी व औरंगाबाद है जहा दुकानदारों व पुलिस के मिलीभगत से मांझे को धड़ल्ले से बिक्री कराई जाती है।
प्रसासनिक अमला अपना हुटर बजाते हुए कभी कदार छापा मारी का कोरमा पूर्ति कर दिया करते है।