वाराणसी : डिवाइस से लैस होंगी रोडवेज की बसें, चालक को झपकी आते ही बजेगा अलार्म
1 min read
वाराणसी : डिवाइस से लैस होंगी रोडवेज की बसें, चालक को झपकी आते ही बजेगा अलार्म
वाराणसी। परिवहन निगम की बसें अब डिवाइस से लैस होंगी। सभी बसों में तीन-तीन कैमरा आधारित पीपील हेड काउंटिंग डिवाइस लगाई जाएगी। इसके जरिए बस की कंट्रोल रूम से निगरानी होगी। डिवाइस की खासियत यह है कि चालक को झपकी आते ही अलार्म बज जाएगा। इससे वह सचेत हो जाएगा और हादसों पर लगाम लगेगी।
एक डिवाइस बस के गेट पर लगेगी, जिससे बस में चढ़ने वाले यात्रियों की गिनती होगी। इसी तरह चालक की सीट के पीछे और एक डिवाइस बस के पिछले छोर पर लगेगी। चालक को झपकी आने, मोबाइल पर बात करने पर डिवाइस अलार्म जनरेट करेगा। अलार्म बजते ही चालक सचेत हो जाएगा। इससे हादसे रुकेंगे। इसके अलावा डिवाइस के अन्य फायदे होंगे। बसों में अश्लील हरकत, चोरी, मारपीट आदि करने वाले यात्री भी पकड़े जाएंगे।
परिवहन निगम लखनऊ (आईटी) के महाप्रबंधक यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि यह कैमरा आधारित डिवाइस है। यह कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेगी। इससे पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। बताया कि कैमरा आधारित छवि व गिनती की लाइव सूचना मानीटरिंग सेंटर को प्राप्त होगी। इसका मिलान निगम की नई टिकट प्रणाली में प्राप्त रियल टाइम आंकड़ों से किया जाएगा। इससे आय की शत-प्रतिशत निगरानी भी हो सकेगी।