नशे में अनियंत्रित कार चालक ने युवक को कुचला
1 min read
नशे में अनियंत्रित कार चालक ने युवक को कुचला
बारा।बीती रात घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गाँव में आयोजित तिलक समारोह में कुछ लोग तिलक चढ़ाने के लिए आये थे।तिलक कार्यक्रम चल रहा था कि किसी ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर दी।उसी दौरान एक युवक को गोली लग गई और अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों ने बताया कि उसी तिलक समारोह में उक्त सेंट्रो कार चालक भी गया था और भगदड़ मच जाने पर सेंट्रो कार चालक ने एक युवक को साथ लेकर नशे की हालत में भाग निकला। अभी वह प्रयागराज थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिश्रापुर के पास पहुंचा था कि एनटीपीसी में ही ठीकेदारी करने वाला युवक पीयूष तिवारी (44वर्ष) पुत्र कृष्णबिहारी तिवारी निवासी लोहगरा बाजार दोपहिया वाहन से रात 11 बजे लौट रहा था कि तब तक इस बेकाबू कार (यू पी 64 एन 2100) चालक ने अनियंत्रित होकर दोपहिया वाहन में टक्कर मारकर कार छोड़कर भाग निकला।राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने उसके परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए एसआरएन भेज दिया। मौके पर पहुँचे परिजनों में शव को देखते ही कोहराम मच गया।
संजीत कुमार
संवादाता AiN भारत न्यूज लालापुर प्रयागराज
की खास रिपोर्ट