October 1, 2025 22:28:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बीएसए ने विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बीएसए ने विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत।

 

डुमरियागंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगराव में आयोजित हुआ सम्मान समारोह का कार्यक्रम

सिद्धार्थनगर ब्यूरो से सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के भनवापुर ब्लॉक मंगराव स्थित प्राथमिक विद्यालय मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। बताते चलें कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनपद बस्ती के शहीद सत्य मानसिंह स्टेडियम में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक संवर्ग में भनवापुर ब्लाक के मंगराव प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बाजी मार ली, लोकगीत, समूह गान, अंत्याक्षरी में प्रथम स्थान जबकि राष्ट्रीय एकांकी एवं लोक नृत्य में द्वितीय स्थान पाकर उपविजेता रहे कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बंधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय मंगराव के इन प्रतिभाशाली बच्चों ने पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है यह बच्चे अब राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्ती मंडल की तरफ से प्रतिभाग कर अपने बस्ती मंडल का मान बढ़ाने का काम करेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी विन्देश्वरी मिश्रा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बच्चे ऐसे ही प्रदेश स्तर पर भी हमारे ब्लॉक एवं जनपद के मान बढ़ाएंगे, इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा, अवधेश भारती, अजय पांडेय, राम विलास, राजेंद्र विश्वकर्मा, रक्षाराम, जमुना प्रसाद,आदि लोग मौजूद रहे

विद्यालय की बेहतर व्यवस्था देख प्रभावित हुए बीएसए

भनवापुर कार्यक्रम के उपरांत बीएसए देवेंद्र पांडेय ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनो का निरीक्षण किया, जनसहयोग में विद्यालय में उपलब्ध कराए गए वातानुकूलित पुस्तकालय, सीसीटीवी, वाईफ़ाई, डेस्क बेंच, इन्वर्टर, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था देख बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए उदाहरण हैं, साथ ही कई बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने पर बीएसए ने पाया कि ज्यादातर छात्र अंग्रेजी में अपना पूरा परिचय दे रहे हैं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के आकर्षक भौतिक परिवेश एवं शैक्षणिक स्तर के लिए पूरे विद्यालय परिवार की जितनी तारीफ की जाय, कम है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें