बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र की इकाई ने जेरला रोड़ के नाले में छोड़ा जहरीला रसायन युक्त पानी, वीडियो हुआ वायरल
1 min read
बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र की इकाई ने जेरला रोड़ के नाले में छोड़ा जहरीला रसायन युक्त पानी, वीडियो हुआ वायरल
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहा जेरला रोड़, बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र में रसायनिक ज़हर उगल रही औद्योगिक इकाईयों का रसायन युक्त पानी जेरला रोड़ पर बने खुले नालों में छोड़ने का एक औद्योगिक इकाई का विडियो जमकर हुआ वायरल , औद्योगिक इकाई ने जहरीला रसायन खुले नाले में छोड़कर एनजीटी के आदेशों का उड़ाया मखौल
बालोतरा के जेरला रोड़ पर बने खुले नालों में औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयां छोड़ रही जहरीला रसायन युक्त पानी एनजीटी के आदेशों का उड़ाया जा रहा मखौल, औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं एनजीटी के नियमों की खुलेआम कर रही अव्हेलना, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट की इस मामले में चुप्पी बनी संदिग्ध, जेरला रोड़ पर खुले नालों में छोड़ा जा रहा औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों का जहरीला रसायन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल या सीईटीपी ट्रस्ट ने नहीं की कार्यवाही इसको इनकी मौन स्वीकृति माना जाए या सीईटीपी ट्रस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मामले में करेंगे कार्यवाही?
प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट की इस मामले में चुप्पी बनी संदिग्ध औद्योगिक क्षेत्र की ज़हर उगला रही इकाइयों का जहरीला रसायन खुलेआम बगैर कोई रोक-टोक के बेखौफ जेरला रोड़ के नालों में छोड़ा जा रहा है, रासायनयुक्त जहरीला पानी औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा लगातार अवैधानिक रूप से बहाया जा रहा है