आज परतावल क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों को दिलाई गई शपथ

आज परतावल क्षेत्र के अंतर्गत इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों को दिलाई गई शपथ
कुंजबिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज: पनियरा विधानसभा के हरपुर चौक स्थित इस्लामियां गर्ल्स इण्टर कॉलेज में यातायात माह के अंतर्गत आज दिन शुक्रवार को विद्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलायी गयी। शपथ के मुख्य अंश जैसे सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखें, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करें, हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दें, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहें। शपथ ग्रहण में इन मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान प्रधानाचार्य अफलाक अहमद खान, अकील खान, रविंद्र यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।