सीडब्ल्यूआर की सफाई में ढिलाई बरतने पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जतायी नाराजगी

सीडब्ल्यूआर की सफाई में ढिलाई बरतने पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जतायी नाराजगी
रिर्पोट – हरिशचन्द्र
मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल शनिवार की दोपहर सीडब्ल्यूआर सफाई को लेकर जलकल अभियंता,गंगा प्रदूषण के नगरीय सहायक अभियंता और अवर अभियंता के साथ गणेशगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक की।बता दे जलकल अभियंता के निरीक्षण के दौरान गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा कार्य मे लापरवाही बरती जा रही थी।जलकल अभियंता ने नपाध्यक्ष को धीमी कार्य प्रगति के बारे अवगत करवाया।नपाध्यक्ष ने गंगा प्रदुषण के अधिकारियों को कार्यालय बुलाकर सीडब्ल्यूआर की सफाई में ढिलाई बरतने पर नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि सात दिसम्बर से ग्यारह दिसंबर तक तय सीमा में सफाई करने को लेकर निर्देशित किया गया था,लेकिन सफाई की प्रगति बहुत ही धीमी है।गंगा प्रदूषण के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने से नगर के सात वार्डो उत्तरी सबरी,दक्षिणी सबरी,संगमोहाल,बुंदेलखंडी,महंथ शिवाला,मकरी खोह एवं गणेशगंज में समय से पेयजलापूर्ति नही बहाल हो सकेगी।इन सात वार्डो में अभी तक मिनी ट्यूबवेल, हैंडपंप एवं टैंकरों की मदद जलापूर्ति की जा रही है।नपाध्यक्ष ने नगर विकास सचिव और अपर जिलाधिकारी से भी फोन पर वार्ता कर तय समय सीमा मे सफाई करवाने को कहा है।जलकल अभियंता सुधीर वर्मा को रविवार की शाम फिर से कार्य प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सीडब्ल्यूआर की सफाई में ढिलाई बरती जा रही है।जिसको लेकर नगर विकास सचिव और अपर जिलाधिकारी से वार्ता की गयीं है।नगर के इन सात वार्डो में समय से पानी बहाल करने के लिये युद्धस्थर पर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया गया है।इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,गंगा प्रदूषण सहायक अभियंता अबरार अहमद,अवर अभियंता जटा शंकर पटेल मौजूद रहे।