स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को जांच कर दी गई निशुल्क दवाएं।

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को जांच कर दी गई निशुल्क दवाएं।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज क्षेत्र के कठौतिया किशुन गांव में स्व श्रीमती गीता देवी सेवा समिति के तत्वाधान लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सिद्वार्थनगर जिले में रविवार को डुमरियागंज क्षेत्र के कठौतिया किशुन गांव में स्व श्रीमती गीता देवी सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा क्षेत्र के करीब पांच सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर के आयोजन से लोगों को गांवों में बेहतर स्वास्थ सुविधा आसानी से मिल जाती है। स्वास्थ शिविर में हिंद हॉस्पिटल के एमडी मेडिसिन डॉ. मोहम्मद अली, एडवांस डेंटल क्लीनिक के डॉ. अनवर अली, तथा जाफरी आई क्लीनिक बैदौला के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. उजैर अहमद जाफरी के द्वारा शिविर में आए आंख के 150, दांत के 50 व अन्य 3 सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क चश्मा व दवाओं का वितरण किया गया इस दौरान कुंवर जी मिश्रा,अशोक चौरसिया, सुधीर श्रीवास्तव,प्रधान संघ भनवापुर ब्लाक अध्यक्ष लालजी शुक्ला, उमाशंकर चौधरी, लड्डन मलिक, ब्रह्मदेव पांण्डेय, लवकुश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे