October 1, 2025 01:43:48

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

डीडीसीआईटी में तीन दिवसीय मेला का हुआ आयोजन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

डीडीसीआईटी में तीन दिवसीय मेला का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

42 छात्रों का किया गया कैपस सिलेक्शन

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी में रविवार को बांसी-धानी मार्ग पर स्थित डा0 दशरथ चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामचीन कम्पनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया शुक्रवार को शुरू हुए इस तीन दिवसीय रोजगार मेले का समापन रविवार को हुआ कार्यक्रम में कंपनी के दो सदस्यीय टीम द्वारा कुल 42 छात्रों का कैंपस सेलेक्सन किया गया प्रथम चरण में चंदन स्टील प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के एच आर हेड मोहन सिंह और जनरल मैनेजर दीपक पात्रा की देखरेख में सर्वप्रथम संस्था के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 78 प्रशिक्षणार्थियों का लिखित परीक्षा संपन्न हुआ जिसमें उत्तीर्ण 70 प्रशिक्षणार्थियों का द्वितीय चरण में आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभा परखी गई जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अजीत कुमार, अक्षय पांडेय, अमित चन्द्र मौर्या, अंश त्रिपाठी, अनुराग कुमार पांडेय, आशीष साहनी,जीवेंद्र सिंह, मनीष कुमार, नीरज, पवन कुमार मिश्रा, राहुल कुमार शर्मा, ऋषिपाल, सतेंद्र प्रताप सिंह, सत्यम,विशाल चौरसिया समेत अन्य सहित 28,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के संजय चौरसिया, आशुतोष मिश्रा, गोविंद कुमार यादव, विजय कुमार, रमेश चौरसिया समेत अन्य 10, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के श्याम प्रकाश चौधरी, आखिल मिश्रा समेत अन्य सहित 04, कुल 42 छात्रों का चंदन स्टील प्राइवेट लिमिटेड गुजरात में जॉब हेतु चयन किया गया चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए संस्था के प्रबंध निदेशक डा. दशरथ चौधरी ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने निकट भविष्य में अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों के संस्था विजिट करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा कि संस्था का सदैव यही प्रयास रहा हैं कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत समस्त प्रशिक्षणार्थी रोजगार से सम्बद्ध हों जाए।

जिससे कि वें समाज और राष्ट्र की सेवा में सहभागी बन सके इस अवसर पर नरेंद्र सिंह चौधरी, विनय कुमार, संतोष कुमार गौड़ (प्लेसमेंट अधिकारी), प्रवीण पटेल, मनीष गुप्ता, जयवीर सिंह (समन्वयक), संजय सिंह, अमित चौधरी, सृष्टि त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहें

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें