प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न।
1 min read
प्राथमिक विद्यालय सेहुंडा में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न।
बारा।बारा तहसील के विकास खण्ड जसरा के प्राथमिक विद्यालय सेहुंड़ा में बुधवार को शिक्षक संकुल की बैठक हुई। टिकरी संकुल के समस्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए एआरपी गिरीश सिंह ने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के बच्चों हेतु निपुण लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उक्त कक्षा के समस्त शिक्षकों को अपने बच्चों को निपुण बनाते हुए समयानुसार लक्ष्य हासिल करना है। ए आर पी सतीश कुशवाहा ने बताया कि बच्चों की ट्रैकिंग एवम आकलन करते हुए लक्ष्य प्राप्त करना प्राथमिकता होनी चाहिए। एआरपी जितेन्द्र मिश्र व प्रमोद मिश्र ने सूचनाओं का समयानुसार प्रेषण एवम निपुण भारत मिशन की सफलता हेतु सम्पूर्ण मनोयोग से जुटने पर बल दिया। प्र.अ. मनीता जायसवाल ने आये हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमोघ चन्द्र मिश्रा, उषा कुमारी, चन्द्र प्रकाश सिंह, अंजू चौरसिया, निधि श्रीवास्तव, राम विजय विश्वकर्मा, प्रतिमा वर्मा, किरण लता, ललिता गौतम, गजेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह, सोनिया श्रीवास्तव, सरिता कुमारी गुप्ता, वंदना श्रीवास्तव, साधना यादव, अवधेश यादव, बलवंत कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज