गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा।
1 min read
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़या भोलानाथ गांव में उमर पड़ी बौद्ध अनुयायियों भारी भीड़
सिद्वार्थनगर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भारतभारी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक महर्षि बाल्मिकी नगर बढ़या भोलानाथ गांव निवासी गरीबदास बाबा के घर पर में बीते 12 दिसम्बर से चल रहे बौद्ध धर्म देशना कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को विधि विधानपूर्वक हो गया समापन के मौके पर गाजे-बाजे के साथ पंचशील कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बौद्ध अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी शोभायात्रा के दौरान भगवान बुद्ध की करूणा हो, बाबा साहब अमर रहे के नारे से पूरा माहौल बौद्धमय हो गया शोभायात्रा बढ़या भोलानाथ से निकलकर जमौता-जमौती गांव स्थित सिद्धार्थ बुद्ध विहार प्रांगण में पहुंचा। जहां पर पूज्य भंते बौद्ध रतन ने सभी बौद्ध अनुयायियो को त्रिषरण, पंचशील ग्रहण कराया और भगवान बुद्ध व बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के जीवन कृत्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला इस दौरान गरीब दास, श्यामकली, बौद्धाचार्य डॉ शीश कुमार अंबेडकर, आशीष कुमार, प्रभावती, कमलावती, शांति, गोविंद कुमार गौतम, आर्याजी अंबेडकर, शीश कमल राव आंबेडकर, श्याम, शिवा राव, रेंबो राव, पंकज गौतम, सील सागर, सनी राव, अंजय कुमार, अखिलेश पासवान, बासुदेव, श्यामसुंदर, प्रेम सागर, विद्यासागर, ममता गौतम, रानी बौद्ध, ज्योति बौद्ध, बंटी गौतम, राजू अंबेडकर आदि लोग मौजूद रहे