
अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18/12/2022 को चन्दौली पुलिस द्वारा 03 ट्रक/कंटेनर व 01 पिकअप में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 85 राशि गोवंश, 05 चापड़, 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद व 07 तस्कर गिरफ्तार
1-थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा के नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा नौबतपुर पुलिस बूथ के पास नेशनल हाइवे से कन्टेनर मे क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 22 राशि गोवंशों (21 जिन्दा व 01 मृत) तथा एक अदद चापड़ सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।
2-थाना कोतवाली चन्दौली
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व में थाना कोतवाली व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त अभिसूचना के आधार पर शाव जी का पोखरा के पास हाइवे से 02 कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 56 राशि गोवंश व दोनों कंटेनर से 10-10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा-172.8लीटर) व 02-02 चापड़ के साथ 06 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
3-थाना चकिया। प्रभारी निरीक्षक थाना चकिया के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस द्वारा अलीपुर भांगड़ा तिराहा के पास से पिकअप गाड़ी में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश को बरामद किया गया।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस का यह अभियान/कार्रवाई आगे भी निरन्तर चलता रहेगा।