कोरोना की बढ़ती रफ्तार देखकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग।
1 min read
कोरोना की बढ़ती रफ्तार देखकर पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के दस्तक देते ही मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग का दौर आज फिर लौट आया है। हमारे देश में अभी कोरोना से घबराने जैसे हालात नहीं हैं लेकिन सावधानी जरूरी है इसीलिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से लड़ने की तैयारियों को जानने लेने के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग की। मीटिंग में पीएम ने हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर्स आदि संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। देश भर में वैक्सीनेशन की रफ्तार क्या है, कितने लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है इन सब सवालों पर प्रधानमंत्री को डिटेल में प्रेजेन्टेशन दी गई। मोदी की इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, नीति आयोग के CEO परमेश्वरन अय्यर और नीति आयोग के मेंबर हेल्थ, डॉक्टर वी के पॉल शामिल हुए। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। साथ ही पीएम ने कोरोना के गाइडलाइंस को भी पालन करने की अपील की। पड़ोसी देश के साथ जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं।
रिपोर्ट विशाल चौबे