आदेश के बाद भी पैमाइश करने नहीं पहुंचे अधिकारी।

आदेश के बाद भी पैमाइश करने नहीं पहुंचे अधिकारी।
उत्तर प्रदेश प्रमुख सुनील कुमार पांडेय
लक्ष्मीपुर महराजगंज
नौतनवा क्षेत्र के समरधीरा की पुरानी सड़क गाटा संख्या 184 की पैमाइश किया जाने का आदेश राजस्व,चकबंदी व पीडब्लूडी टीम को मिला था। जिसमें राजस्व टीम व पीडब्लूडी टीम पैमाइश करने में नहीं पहुंची। इसमें चकबंदी विभाग, संबंधित ग्राम के तहसील स्टॉप, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र 17/12/2022 को जारी किया गया था। जिसमे 24/12/2022 को समरधीरा की पुरानी सड़क गाटा संख्या 184 की पैमाइश कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। उक्त प्रकरण में निर्धारित दिवस पर ना तो गठित टीम के तहसील कर्मचारी पहुंचे न ही पीडब्ल्यूडी के अमीन अष्टभुजा मिश्रा मामले को संज्ञान लिए जबकि इस संबंध में उनसे दूरभाष पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मामले में सहायक बंदोबस्त अधिकारी जगदीप यादव ने कहा की पैमाइश करने के लिए तहसील और पीडब्ल्यूडी सहित चकबंदी विभाग की टीम का गठन किया गया था मौके पर सिर्फ चकबंदी विभाग के लोग ही पहुंचे इसलिए पैमाइश नहीं कराई जा सकी।