वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया गिरफ्तार।
1 min read
वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया गिरफ्तार।
रिपोर्ट हरिशचन्द्र निषाद मिर्जापुर
थाना विन्ध्याचल, जनपद मिर्जापुर राजस्व निरीक्षक तहसील सदर ब्रह्मदेव दूबे की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध आपराधिक षड़यंत्र के तहत प्रविष्टि पूर्ण कर कूटरचित तरीके से वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-226/2022 धारा 419,420,447,467,468,471,120बी भादवि बनाम पंकज सिंह पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग की जमीन पर आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित प्रविष्टि के आधार पर अवैध रूप से कब्जा करने वाला भू-माफिया की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 27.12.2022 को उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से भू-माफिया पंकज सिंह पुत्र विरेन्द सिंह निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह उपरोक्त द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत अभिलेखों में कूटरचित तरीके से प्रविष्टिया कराकर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
पंकज सिंह पुत्र विरेन्द सिंह निवासी अकोढी थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-32 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0-226/2022 धारा 419,420,447,467,468,471,120बी भादवि ।
2. मु0अ0सं0-227/2022 धारा 447/427 भादवि व 2/33 लोक क्षति निवारण अधिनियम व 5/26/63सी भारतीय वन अधि0 1927 व 2/9/51 वन्य जीव संरक्षण अधि01972.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।