खलिहान पर बसी अवैध बस्ती,इतने पर भी विवाद, रास्ते का
1 min read
खलिहान पर बसी अवैध बस्ती,इतने पर भी विवाद, रास्ते का
बारा।बारा थाना क्षेत्र के सरसेड़ी गाँव में खलिहान की जमीन पर यादव बिरादरी के लोगों ने अपना कब्जा जमाकर उस पर कच्चे/पक्के मकान भी बना लिए हैं। हद तो तब हो गई, जब इतने पर भी संतोष न हुआ और जमीन हड़पने की नीयत से पड़ोसी को ही भगाने की ठान ली और उसके खिलाफ तहसील बारा में शिकायती पत्र दे डाला।
सरसेड़ी के ही राजेश कुमार यादव, कौशलेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव पुत्रगण श्यामबिहारी यादव पूर्व प्रधान व उनके भाई अवधबिहारी यादव पुत्र छोटेलाल यादव व अधिवक्ता दिलीप कुमार यादव तहसील बारा में ही वकालत करते हैं।जिन्होंने हल्का लेखपाल जो कि उनका रिश्तेदार भी है, कानूनगो को भी अपनी ओर मिलाकर पड़ोसी जयसिंह यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव के बने मकान को गिरवाने की नीयत से राजस्व और पुलिस टीम लेकर गाँव पहुँचे और जयसिंह का कच्चा मकान गिराने और पशुओं को वहाँ से हटाने लगे। राजस्व टीम देखते ही गाँव के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने राजस्व टीम से पूछा कि साहब,आप लोग किसके आदेश पर घर गिरा रहे हैं, अधिकारियों का या फिर प्रधान के आदेश पर।राजस्व टीम ने कहा कि पूर्व प्रधान की शिकायत पर और उपजिलाधिकारी बारा के आदेश से हम लोग यहाँ आये हैं। लोगों ने कहा कि जब वर्तमान प्रधान को कोई आपत्ति नहीं है तो उन्हें आपत्ति क्यों ?
दूसरी बात यह पता कर लेना आवश्यक होगा कि पूर्व प्रधान के परिवार वालों का मकान कहाँ बना है? उनका भी मकान तो खलिहान में ही बना हुआ है, उनका मकान कौन अधिकारी गिरवायेगा ? मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि यहाँ पर सभी के मकान खलिहान में बने हैं, अगर मकान गिराए जायें तो बुलडोजर लगाकर एकतरफा बने मकानों को ध्वस्तीकरण करवाया जाए,अन्यथा केवल एक व्यक्ति के साथ अन्याय न किया जाये। अगर केवल एक व्यक्ति का मकान गिरवाया जाएगा तो आपसी विवाद या मारपीट की नौबत बन जायेगी।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज