केसली में पूर्व विधायक का हुआ अद्वितीय स्वागत हजारो लोगो के साथ सैकडो वाहनो का काफिला रहा मौजूद।
1 min read
केसली में पूर्व विधायक का हुआ अद्वितीय स्वागत हजारो लोगो के साथ सैकडो वाहनो का काफिला रहा मौजूद।
AiN मंडल ब्यूरो सागर मनोज मेहरा मध्यप्रदेश
केसली। कांग्रेस का दामन छोड भाजपा का हाथ थाम चुके पूर्व विधायक बृजबिहारी पटैरिया गुरुवार को केसली पहुचे
। इस दौरान उनके साथ जहा सैकडो वाहनो का काफिला देखा गया तो वही हजारो समर्थको ने बडी ही गर्मजोशी से अद्वितीय स्वागत किया। ब्लाक में प्रवेश करते ही जनकपुर नयानगर महका जैतपुर रामखेरी के अलावा केसली में दर्जनों स्थानों पर भव्य अगुवाई व स्वागत किया गया। इसके बाद मंगल भवन मे भाजपा मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने उपस्थित जनमानस को पूरव प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रचना पड कर संबोधित किया और कहा की मेरा हृदय परिवर्तन होने के चलते भाजपा में शामिल हुआ हू। इसके अलावा उन्होने अपने कांग्रेस के समय के विधायक कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे बिना अपराध बताए ही कांग्रेस पार्टी ने पद से दूर रखा जबकि इस दौरान क्षेत्र की जनता लगातार मुझसे अपने की गुहार लगाती रही। मैने अपने विधायक कार्यकाल में ना कोई अपराध कराए ना कोई भ्रष्टाचार किया और ना कोई अड्डा चलाने वालो का समर्थन किया फिर भी पार्टी ने इतने लंबे अरसे तक भेदभाव किया। पूर्व विधायक बृजबिहारी पटैरिया के भाजपा में शामिल होने से क्षेत्र के लोगो में अति उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह ठाकुर , अनिल ढिमोले , भानू राणा , नरेश जैन , राजकुमार सिंह बरकोटी , प्रीतम सिंह मुआर , लक्षमन सिंह सिलारपुर ,रामलखन सिंह , उमेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे । वही नगर प्रवेश करते ही युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ ठाकुर , अतुल बैस , लालू पचौरी , सतीश पाण्डेय , सोनू कटारे , मनीष दुबे , आशिक खान , मनोज लोधी आदि के साथ विनीत पटैरिया फ्रैंठस क्लब ने बडी ही गर्मजोशी के साथ पूर्व विधायक का स्वागत किया।