परसा मालिक पुलिस ने नाबालिग लड़की को लेकर फरार चल रहा वांछित अभियुक्त लड़की के साथ किया गिरफ्तार।

परसा मालिक पुलिस ने नाबालिग लड़की को लेकर फरार चल रहा वांछित अभियुक्त लड़की के साथ किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवां तहसील प्रभारी
जनपद महराजगंज परसामलिक पुलिस को खाश मुखबिर के जरिये बीते गुरुवार को सूचना मिला की थाने में दर्ज पूर्व मुकदमा अपराध संख्या 140/22 की धारा 363/366 का वांछित अभियुक्त जो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया का निवासी है। वही नाबालिग लड़की 17 वर्षीय जो थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। दोनों नेपाल भागने की फिराक में है। समय रहते अगर घेराबंदी किया जाये तो अभियुक्त व नाबालिग लड़की को बरामद किया जा सकता है। सूचना पर विश्वास करते हुए परसामलिक थाने के उपनिरीक्षक रोहित सविता कान्सटेबल राम अनुज यादव व महिला कान्स्टेबल ज्योति राय मुखबिर के बताए स्थान पर पहुचंकर वांछित अभियुक्त दुर्गेश पासवान पुत्र राजु पासवान निवासी ग्राम पंचायत निपनिया को थाना क्षेत्र के छितवनिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही में जुटी रही।