अधिवक्ता संघ के चुनाव में देवमणि यादव अध्यक्ष और अमित मिश्रा महामंत्री बने।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
जनपद प्रयागराज।बारा तहसील में अधिवक्ता संघ का चुनाव गहमागहमी के बीच हुआ। अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में कुल 175 अधिवक्ताओं में 172 वकीलों ने मतदान में हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद पर देवमणि यादव व प्रदीप मिश्र को महामंत्री चुना गया।विजयी घोषित होने पर समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। तहसील बारा में नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी शरद चन्द्र मिश्रा ने बताया कि कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।प्रातःकाल 10 बजे से सायंकाल चार बजे तक मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। मतदान के तुरंत बाद ही मतों की गणना की गई।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए देवमणि यादव और महामंत्री पद के लिए प्रदीप मिश्र को विजयी घोषित किया गया।देवमणि यादव को 63 और कृष्णाकांत मिश्रा को 53 मत मिले।इस प्रकार देवमणि यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णाकांत मिश्रा को 10 मतों से और प्रदीप मिश्र ने अपने प्रतिद्वंद्वी रत्नाकर सिंह को महज चार मतों के अंतर से पराजित किया। प्रदीप मिश्र को 52 व रत्नाकर सिंह को 48 मत मिले थे। कोषाध्यक्ष पद के लिए राजन पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल द्विवेदी को तीन मतों से शिकस्त दी।