पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
1 min read
पुलिस ने अवैध शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.01.2023 को थाना हनुमानगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के 12 पेटी में कुल 576 पीस(फ्रूटी) 8 पी.एम. अवैध अंग्रेजी शराब(कीमत लगभग 70,000/-रू) के साथ 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 01/23 धारा 60/64 आबकारी अधि0 बनाम संजय महतो पुत्र पारस महतो साकिन कुकुरा थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार, मु0अ0सं0 02/23 धारा 60/64 आबकारी अधि0 बनाम दुर्गा यादव पुत्र रमेश यादव साकिन सिसवा बहुवरा थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार, मु0अ0सं0 03/23 धारा 60/64 आबकारी अधिनियम बनाम कमलेश शाह पुत्र विन्दा शाह साकिन मनियारी थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । तीनों के पास से 4 पेटी में कुल 192 पीस प्रत्येक पीस 180 मि0ली0 अभियुक्त दुर्गा यादव के पास 4 पेटी में कुल 192 पीस प्रत्येक पीस 180 मि0ली0,अभियुक्त कमलेश शाह के पास से 4 पेटी में कुल 192 पीस प्रत्येक पीस 180 मि0ली0 मु0अ0सं0 01/22 धारा 60/64 आबकारी अधिनियम बनाम संजय महतो उपरोक्त मु0अ0सं0 02/22 धारा 60/64 आबकारी अधिनियम बनाम दुर्गा यादव उपरोक्त मु0अ0सं0 03/22 धारा 60/64 आबकारी अधिनियम बनाम कमलेश शाह उपरोक्त प्र0नि0 रामसहाय चौहान,उ0नि0 अजय कुमार सिंह,का0 अमित यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।