October 2, 2025 14:41:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए दो जनवरी से 16 फरवरी तक होगा जागरूकता शिविर। राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के लिए दो जनवरी से 16 फरवरी तक होगा जागरूकता शिविर।

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बाड़मेर,02 जनवरी राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, बाड़मेर की ओर से राजीविका के माध्यम से गरीब महिलाओं को प्रोत्साहित कर उनकी आजीविका संवर्धन उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों  मे एक दशक से अधिक समय से संचालित हैं भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा बाड़मेर जिले में धोरीमना मे दस सीआरपी टीम, धनाऊ मे  दस सीआरपी टीम, चौहटन मे  दस सीआरपी टीम,गडरा रोड मे दस सीआरपी टीम, गिड़ा मे पांच सीआरपी टीम,  गुडामालानी मे दस सीआरपी टीम, कल्याणपुर मे दस सीआरपी टीम,पायला कला मे दस सीआरपी टीम, पाटोदी, सेड़वा सिवाना मे दस  सीआरपी टीम,शिव इत्यादि ब्लॉकों में राजीविका के सीआरपी टीम द्वारा नए समूह के गठन किया जाएगा, समूह गठन का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओं के आजीविका संवर्धन में सुधार करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना व विभिन्न प्रकार की योजनाओं को राजीविका के माध्यम से समूह की महिलाओं को अंतिम छोर पर बैठी महिला तक पहुंचना है।
बाङमेर जिले के विभिन्न गांवों में दो जनवरी से सोलह फरवरी तक पैंतालीस दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
राजीविका द्वारा एक लाख महिलाओ को समूह से जोङने का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक तेईस हजार महिलाओ को इस वर्ष जोड़ा जा चुका राजीविका के डीपीएम नरपत सिंह भाटी ने बताया कि जागरूकता शिविरों के दौरान राजीविका के सीआरपी टीम  द्वारा आजीविका संवर्द्धन के उद्देश्य से गरीब महिलाओ को जोङने का कार्यकरेगी, प्रत्येक सीआरपी टीम पैंतालीस दिवसीय राउंड के दौरान एक टीम अठारह समूह गठन करेगी। साथ ही  शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना, उन्नति के तहत 2018-19 में मनरेगा में 100 दिवस रोजगार पूर्ण कर चुके सदस्यों से प्रशिक्षण संबंधित आवेदन लेने के साथ आईएम शक्ति एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देगी जिला परियोजना प्रबंधक नरपतसिंह भाटी*ने सभी विभागो व ग्रामीणों से अपील की है की सभी गरीब परिवार आवश्यक रूप जुड़कर राजीविका शिविर को सफल बनाये। जिला प्रबंधक सालिम अहमद ने बताया सभी ब्लॉको मे राजीविका के ब्लॉक प्रभारी व कार्मिक उपस्थित रहेगे। आमुखीकरण के दौरान जोधपुर, बांसवाडा,  डूंगरपुर से आई सीआरपी सदस्य व राजीविका के सभी कार्मिक उपस्थित रहै।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें