हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं।

हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं।
कंबल का वितरण ना हुआ है ना हो पाएगा :अधिशासी अधिकारी
स्टेट ब्यूरो सुनील कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश
फरेंदा, महाराजगंज
पुराने साल के अलविदा के वक्त और नववर्ष के आगमन की खुशी पर ठंड ने मानो ब्रेक सा लगा दिया है। सर्द मौसम से आम जनजीवन में ऐसा लगता है जैसे ठहराव सा आ गया हो लेकिन धन्य हो नगर पंचायत आनंद नगर का जहां अभी तक अलाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसको लेकर आम जनमानस में रोष व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि वह खुद निजी व्यवस्था करके अलाव जला रहे हैं जिससे भीषण सर्दी से बचा जा सके जो दुकानदार सक्षम नहीं हैं वह रद्दी व कचरा जलाकर ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार की ओर से अलाव जलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं दूरदराज से आए ग्रामीण भी अलाव का सहारा ले लेते थे लेकिन इस बार की सर्दी में नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। ठंड से लोगों को राहत देने के लिए नगर पंचायत आनंद नगर कागजों में ही अलाव जलाकर गर्मी पैदा कर रहा है। नगर पंचायत के धानी ढाला ,शंचरहिया, एलआईसी ऑफिस मिल गेट अंबेडकर तिराहा विष्णु मंदिर चौराहा निराला नगर सहित नगर पंचायत ऑफिस व बनाए गए स्पॉट पर अलाव जलाने का दावा हवा हवाई। सड़क किनारे मौजूदा राख के ढेर औपचारिकता की गवाही दे रही है। आपको बता दें कि शासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए गरीबों की योजनाओं को नगर पंचायत पलीता लगाते हुए न तो अभी तक अलाव जलवाया न हीं कंबल का वितरण किया गया। रैन बसेरे के नाम पर भी किया जा रहा है खानापूर्ति। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने बताया की जरूरत के हिसाब से कुछ जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं कंबल का वितरण ना हुआ है ना हो पाएगा जबकि नगर के शिव मंदिर व विष्णु मंदिर पर रैन बसेरा बनाया गया है।