मुख्यमंत्री, खनन मंत्री राजस्थान में बजरी को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करे – मायला।
1 min read
मुख्यमंत्री, खनन मंत्री राजस्थान में बजरी को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करे – मायला।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया बजरी दर कम करने की मांग को लेकर 79 वें दिन भी रालोपा का धरना जारी रहा, आज धरना स्थल से रालोपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड मुख्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, युवा नेता मायला ने बताया कि मनमानी बजरी दरों से आम आदमी परेशान है राज्य सरकार बहरी हो चुकी पिछले 79 दिन से हमरा धरना जारी हैं, सरकार और प्रशासन बजरी ठेकेदार की पैरवी करते नजर आ रहे हैं जबकि सरकार का कर्तव्य जनता के हित में फैसला लेना होता हैं, बजरी को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में लेने के लिए मुख्यमंत्री, खनन मंत्री ओर प्रशासन को इस मुद्दे पर फैसला लेना चाहिए बजरी की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है, भले ही टांका निर्माण हो या आवास का निर्माण किसी भी पक्के कार्य के लिए बजरी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन इस बात पर प्रशासन और सरकार मौन है। जनता अब जाग चुकी है इस लूट का परिणाम कांग्रेस सरकार को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा, बाड़मेर की जनता इस मामले में मुंहतोड़ जवाब देगी मायला ने कहा कि रालोपा का इसी हफ्ते बजरी दरों को लेकर बड़ा आंदोलन होगा, आंदोलन कर सरकार को झुकाया जायेगा इस दौरान , नरपत गोदारा, टिकू सेन ,मनोर बेनीवाल, गोकुल बेरड, लुंभाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे