धान लदा ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरा,चालक लापता
1 min read
धान लदा ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरा,चालक लापता
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज : करछना थाना अंतर्गत धरवारा गाँव के समीप टोंस नदी पर बने पुल पर सैकड़ों क्विंटल धान लादकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए टोंस नदी में जा गिरा। ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली नदी में समा गए।घटना की जानकारी पाकर करछना व मेजा पुलिस मौके पर पहुंच गई।गोताखोरों को पुलिस ने बुलाया।स्थानीय नाविकों ने भी चालक की तलाश शुरू कर दी।समाचार लिखे जाने तक चालक की बॉडी नहीं खोजी जा सकी थी जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी से निकाला जा चुका था।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र कोरांव के पक्किहा का पूरा चांदी गांव निवासी अमरनाथ तिवारी खेती बाड़ी का काम करते हैं।इनका लगभग 36 वर्षीय पुत्र रूपेंद्र तिवारी भी कृषि कार्य में हाथ बटाता था।बुधवार की सुबह वह अपने ट्रैक्टर ट्राली पर किसी व्यापारी की धान लादकर नैनी एक राइस मील पर बेचने के लिए ले जा रहा था।टौंस नदी पर बने पुल पर अभी पहुँचा ही था कि ट्राली में रखी कुछ बोरियां ट्रैक्टर पर गिर गई जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया।बताया जा रहा है कि मृतक की शादी लेडियारी के पथरपुर गांव में रंजना के साथ हुई थी।मृतक के दो बेटियां श्रेया, सृष्टि और एक बेटा आयूष है।घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।शुभचिंतकों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल रहा।