अवैध खनन से शीघ्र ही मुक्त होगा करछना – डॉ.पांडेय।
1 min read
अवैध खनन से शीघ्र ही मुक्त होगा करछना – डॉ.पांडेय।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज करछना। गंगा और टोंस नदी से घिरे करछना क्षेत्र में कई घाटों पर बालू के अवैध खनन पर शीघ्र ही लगाम लगेगी और अवैध खनन का धंधा शीघ्र ही बंद होगा।सपा सरकार के समय से ही उच्च राजनैतिक संरक्षण में बालू माफियाओं द्वारा यह परंपरा फलती फूलती रही। गंगा के किनारे डीहा,रवनिका,कबरा और टोंस में भगनपुर, बघेडा़, कुलमई आदि गांवों के समीप घाटों पर अवैध खनन का कार्य निरंतर जारी है।जिसपर प्रशासन मुस्तैद है और शीघ्र ही लगाम लगेगी। यह बातें जमुनापार जागृति मिशन के संयोजक डॉ भगवत पांडेय ने रामपुर में हुई बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जहां एक ओर घाटों पर बसे गरीब मछुआरों की रोजी रोटी का धंधा बालू से जुड़ा रहा वही बालू माफियाओं के चलते उन्हे दरकिनार कर बदस्तूर अवैध खनन जारी रहा।जहां केंद और प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार जीरो टांरलेंस पर चल रही है वहीं इसकी शिकायत पहुचने पर गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को भी निगरानी के लिए मुस्तैद कर दिया गया है।बालू और मिट्टी के अवैध खनन और ढुलाई के चलते क्षेत्र की कई सड़कें टूट गई हैं और लोगों को आवागमन में भी भारी दिकक्त हो रही है।इसे लेकर बीते दिनों खनन अधिकारी और उपजिलाधिकारी से धंधा बंद कराने की भी बात कही गई थी।जिस पर सभी सक्षम अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगरानी शुरू कर दी है और साथ ही साथ ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। मिशन के लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि पिछले दिनों गंगा घाट से अवैध तरीके से निकाले जा रहे खनन के माल पर भी लोगों की निगाह बनी रही।किंतु प्रशासन शायद अब इस मामले पर गंभीर हो चुका है।बैठक के दौरान कई क्षेत्रीय प्रवुद्ध जन और समाजसेवी मौजूद रहे।