
सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आंगनबाड़ी केन्द्र सदर बाजार-2, सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय स्थित एन0आर0सी एवं पीकू वार्ड तथा राजकीय बालगृह/बालिका व वन स्टाप सेन्टर खुल्दाबाद का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग निर्मला पटेल ने आंगनबाड़ी केन्द्र सदर बाजार-2, सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय स्थित एन0आर0सी एवं पीकू वार्ड तथा राजकीय बालगृह/बालिका व वन स्टाप सेन्टर खुल्दाबाद का निरीक्षण किया। निर्मला पटेल द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सदर बाजार-2 पर एक गर्भवती महिला की गोदभराई की गयी एवं उपस्थित लाभार्थी एवं उनके अभिभावकों को पोषाहार प्राप्त होने सम्बंधी जानकारी ली गयी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य सम्बंधित को निर्देश दिये गए। इसी प्रकार एन0आर0सी एवं पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सम्बंधित को सही ढंग से सुविधाए देने हेतु निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चैबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश यादव व संजिता सिंह, ज्योत्सना त्रिपाठी अन्य लोग उपस्थित रहे।