मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम।
1 min read
मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में ठंडी शीतलहर और कोहरे ने कोहराम मचाया। मौसम विभाग ने कहा कि सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा, अगले पांच दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा रहेगा। दिन में धूप नहीं निकलेगी, सीवियर कोल्ड डे की वजह से दिन में भी ठिठुरन भरी सर्दी का प्रकोप रहेगा।घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक प्रदेश के 27 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया। जबकि 31 जिलों में बेहद खराब मौसम की चेतावनी जारी की जा चुकी हैं ।