22 जनवरी को आर्बिट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत व 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।
1 min read
22 जनवरी को आर्बिट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत व 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज। नोडल अधिकारी निशा झा व प्रभारी सचिव आलोक दुबे ने परा विधिक सेवक के साथ की बैठक
जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद संतोष राय की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2023 को आर्बिट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत एवं 11 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में किया जा रहा है l जिसमें वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी निशा झा ने बताया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में वाद कारियो को सुलभ, त्वरित और सस्ता न्याय दिलाने के लिए इन लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है l इसके अंतर्गत वैवाहिक, भरण पोषण लघु फौजदारी वाद, व्यवहार वाद, 138 एन आई एक्ट, चेक डिशऑनर से संबंधित वाद बैंकों के ऋण रिकवरी, टेलीफोन, बिजली व मोटर दुर्घटना सहित, राजस्व वादों का सुलह समझौता के द्वारा त्वरित निस्तारण किया जाएगा। सचिव के द्वारा लोगों से अपील की है कि लंबित मामले लगवा कर लोक अदालत का लाभ उठाएं। नोडल अधिकारी निशा झा व सचिव आलोक दुबे ने परा विधिक सेवको को लोक अदालत हेतु पमपलेट वितरित कर आम जनता को डोर टू डोर वितरित करने का निदैश दिया