धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म के आधार पर चल रही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था तत्काल बंद की जाए
1 min readदिनांक : 06.01.2023
वाराणसी के खररिया खास ग्राम में हिन्दू जनजागृति समिति का व्याख्यान संपन्न !
धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म के आधार पर चल रही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ व्यवस्था तत्काल बंद की जाए ! – राजन केशरी, हिंदू जनजागृति समिति
वाराणसी – वर्तमान में भारतीय मुसलमानों द्वारा प्रत्येक पदार्थ, वस्तु इत्यादि इस्लाम के अनुसार वैध अर्थात ‘हलाल’ होने की मांग की जा रही है । इसके लिए व्यापारियों को प्रत्येक उत्पादन के लिए 50 से 60 सहस्र रुपये देकर ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेना पडता है । जबकि भारत सरकार की ओर से स्वतंत्र विभाग होते हुए भी ‘हलाल प्रमाणपत्र’ देने की अनुमति निजी इस्लामिक धार्मिक संस्थाओं को दिया जाना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए धोखा दायक है । इसलिए इसका पूर्ण विरोध आवश्यक है । यह वक्तव्य ऐसा श्री राजन केसरी ने कहा
सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का प्राण उसका धर्म होता है। दुर्भाग्यवश भारत में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार से दूर रखा गया; वही अल्पसंख्यक समाज को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु सरकारी अनुदान प्रदान की जाती है । सभी को समानता के अधिकार के अनुसार अपने-अपने धर्मों को प्रचारित-प्रसारित करने में किसी प्रकार के भेदभाव नहीं होनी चाहिए । व्याख्यान में ग्रामवासियों का स्फूर्त प्रतिसाद था और उन्होंने इस प्रकार की सभाएं हर ग्राम में होने की इच्छा दर्शायी ।
आपका विनम्र,
श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी,
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक,
हिन्दू जनजागृति समिति
(संपर्क सूत्र : 9324868906)